बेल्लारी, दो जनवरी (वार्ता) कर्नाटक के बल्लारी में हिंसक झड़प और गोलीबारी में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत के बाद पुलिस ने भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी और पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी और जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच गुरुवार को जनार्दन रेड्डी के आवास के पास बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस कहासुनी ने बाद में हिंसक रूप ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को होने वाले वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण समारोह से पहले शुरू हुई यह पत्थरबाजी और अराजकता तब और गंभीर हो गई जब विधायक भरत रेड्डी के एक सहयोगी के सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर हवा में दो गोलियां चलाईं। इस हिंसा में कांग्रेस के एक युवा कार्यकर्ता राजशेखर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है। जिले में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
इस घटना के बाद पुलिस ने जनार्दन रेड्डी सहित 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है, वहीं हिंसा के दौरान मौके पर पहुंचे उनके सहयोगी बी. श्रीरामुलु पर भी अलग से मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही खेमों ने एक-दूसरे पर उकसावे की कार्रवाई और हिंसा भड़काने के आरोप लगाए हैं। विधायक भरत रेड्डी का कहना है कि बैनर सार्वजनिक सड़क पर लगाए गए थे और उन पर हमला राजनीतिक द्वेष के चलते किया गया।
दूसरी ओर, पिछले साल अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने वाले जनार्दन रेड्डी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक अपने साथ अवैध निजी बंदूकधारी लेकर आए थे और यह गोलीबारी उनकी हत्या करने की साजिश थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित