बल्लारी , जनवरी 03 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जी जनार्दन रेड्डी ने कांग्रेस विधायक नारा भारत रेड्डी और 41 अन्य लोगों के खिलाफ बल्लारी में हिंसक झड़पों को लेकर प्रतिशिकायत दर्ज करायी है। यह मामला एक जनवरी को वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले बैनर लगाने को लेकर बल्लारी में हुई हिंसक झड़पों से जुड़ा है।
श्री जनार्दन रेड्डी की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि श्री भारत रेड्डी के समर्थकों ने उनके खिलाफ साजिश रची थी। यह प्रतिशिकायत श्री भारत रेड्डी के खेमे द्वारा पहले दर्ज करायी गयी शिकायतों के बाद पंजीकृत की गयी, जिसमें श्री जनार्दन रेड्डी और अन्य लोगों का नाम प्राथमिकी में शामिल किया गया था।
प्रारंभिक हिंसा तब भड़की जब श्री भारत रेड्डी के समर्थकों ने हवंबावी क्षेत्र में श्री जनार्दन रेड्डी के निवास के पास बैनर लगाने की कोशिश की, जिससे श्री जर्नादन रेड्डी के समर्थकों के साथ झड़प हो गयी।
टकराव में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये, जिसके बाद पुलिस ने हत्या और दंगा जैसे आरोपों सहित कई प्राथमिकी दर्ज कीं। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और जांच जारी है।
प्रतिशिकायत में आरोपियों की सूची को 41 व्यक्तियों तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि पुलिस ने प्रतिशिकायत में विस्तृत आरोपों का अभी आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है।
प्रतिमा कार्यक्रम और संबंधित झड़पों की घटनाओं की जांच जारी रहने से स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित