बलौदाबाजार , अक्टूबर 13 -- ) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में एक बार फिर मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। लवन थाना क्षेत्र के बरदा और ढनढनी गांव के बीच स्थित हनुमान जी की मूर्ति को अज्ञात शरारती तत्वों ने खंडित किया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह चौथी बार है जब इलाके में ऐसी हरकत की गई है, जिससे लोगों में असंतोष और नाराजगी बढ़ती जा रही है। मौके पर लवन थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने आज बताया कि घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित