बलौदा बाजार , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में शनिवार सुबह एक युवती का शव पैरावट (पुआल) में जली हुई अवस्था में मिला। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरोटी का है। शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।

प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान कुमारी तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष), पिता रूपसिंह पटेल, निवासी ग्राम चरोटी पटेलपारा गुड़ी चौक के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटनाक्रम का पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के बाद ही संभव होगा। पुलिस ने जांच जारी होने की जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित