बलौदाबाजार , नवम्बर 18 -- छत्तीसगढ के बलौदाबाजार में सहकारी समिति प्रबंधकों और विक्रेताओं की हड़ताल ने सोमवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात पैदा कर दिए।
समिति के अध्यक्ष मनीराम, सहसचिव और कोषाध्यक्ष को पुलिस द्वारा कोतवाली में कार्यवाही के लिए बुलाए जाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समिति पदाधिकारी और कर्मचारी थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। देर रात तक चले इस घटनाक्रम के दौरान माहौल गर्माता दिखा लेकिन प्रशासन की सूझबूझ के बाद स्थिति नियंत्रण में हो गयी।
हालांकि समझाने के बावजूद समिति पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
गौरतलब है कि रविवार को जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हड़ताल पर रहने के कारण सहकारी समितियों के 13 प्रबंधकों और विक्रेताओं को बर्खास्त कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद समिति कर्मचारियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
धान खरीदी में अहम भूमिका निभाने वाली सहकारी समितियों के प्रबंधक और विक्रेता अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलनरत हैं और हड़ताल को आगे जारी रखने का फैसला लिया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हड़ताल के चलते धान खरीदी व्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित