बलौदाबाजार , अक्टूबर 31 -- बलौदाबाजार जिले के तुरतुरिया धाम में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरीडीह के पास सुबह लगभग आठ बजे हुआ। पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे, जो बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के भोथीडीह गांव से तुरतुरिया दर्शन के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि चलते वाहन का पिछला चक्का निकल जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित