बलौदाबाजार , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित गिधौरी में बीते कई महीनों से जर्जर और गड्ढों से भरी सड़क को लेकर जनता का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, व्यापारी संघ और स्थानीय ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से गिधौरी स्थित मुख्य बस स्टैंड एवं तिगड्डा चौक पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण रोजाना लोगों को तीन घंटे तक जाम में फंसना पड़ता है। यह मार्ग जांजगीर-चांपा, बालौदबाजार और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे तीन जिलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिस पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है।
स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने बताया कि गहरे गड्ढों और उखड़ी सड़क के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके संबंधित विभाग द्वारा अब तक सड़क मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
मुख्य तिगड्डा चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित