बलौदाबाजार , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबजार जिले में स्थित अर्जुनी परिक्षेत्र के बिलारी गांव में एक बायसन (गौर) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार बायसन का शव गांव से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला, जिसके पैर और सिर के अंग विच्छेदित पाए गए हैं। घटना से वन्यजीव संरक्षण कानून की धज्जियां उड़ती नजर आईं, वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बायसन की मौत खेत में बिछाए गए करंट की चपेट में आने से हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित