, Dec. 7 -- इस्लामाबाद, 07 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में एक सुरक्षा अभियान के दौरान 12 आतंकवादी मारे गये हैं। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान सेना ने आधिकारिक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के कलात जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाया। बयान में कहा गया कि मारे गये आतंकवादी इस इलाके में कई आतंकवादी हमलों में सक्रिय रूप से शामिल थे। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित