मुंबई , अक्टूबर 22 -- महाराष्ट्र में बलिप्रतिपदा के मौके पर बुधवार को शेयर बाजार और मुद्रा बाजार बंद रहे।कारोबारियों ने बताया कि बलिप्रतिपदा के अवसर पर आज शेयर और मुद्रा बाजारों में अवकाश रहा। इससे पहले मंगलवार को दिवाली के मौके पर बाजार बंद रहे थे, हालांकि शेयर बाजार में एक घंटे का मुहूर्त कारोबार हुआ था, जिसमें बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये।
कारोबारियों ने बताया कि गुरुवार से बाजार में नियमित कामकाज होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित