कोलकाता , अक्टूबर 11 -- पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा के साथ शुक्रवार की रात परिसर के बाहर हुए बलात्कार के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अस्पताल से रिपोर्ट मांगी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया गया। वह शुक्रवार की रात पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के औद्योगिक क्षेत्र दुर्गापुर में अपने एक सहपाठी के साथ खाना खाने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी। पीड़िता को उसी निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह पढ़ती थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा निदेशक इंद्रजीत साहा ने शनिवार को दुर्गापुर स्थित अस्पताल को एक नोटिस भेजा है और रविवार तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधि भी मौके पर जाकर अध्ययन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित