बलरामपुर , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिकुण्डा थाना क्षेत्र के गिनहूवा पारा गाँव में एक माँ और उसकी नाबालिग बेटी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

अंकिता पण्डो (26) और उसकी पुत्री खुशबू पण्डो (07) वर्ष के शव रविवार सुबह गाँव के निकट मजीठा बांध से बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शुक्रवार से लापता थीं और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह मछली पकड़ने के जाल में फंसे दोनों के शव बांध में तैरते हुए मिले हैं।

त्रिकुण्डा थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर कार्रवाई की। ग्रामीणों की मदद से शवों को बांध से निकाला गया और पंचनामा तैयार करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित