बलरामपुर, अक्टूबर, 07 -- छत्तीसगढ के बलरामपुर में कुसमी थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

मामला भूरसापारा क्षेत्र का है, जहाँ पीड़िता की माँ ने शनिवार, 5 अक्टूबर की शाम को गठित घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, जब माँ अपने ससुर के घर खाना पहुँचाने गई, तो उसकी बेटी वहाँ नहीं मिली। तलाश करते हुए उसने आरोपी वासुदेव सिंह (50) की झोपड़ी में झाँका, जहाँ उसने देखा कि सिंह उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था।

पीड़िता के बयान में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले एक महीने से उसे जबरन अपनी झोपड़ी में ले जाता रहा था और उसके साथ बलात्कार की घटना तीन बार कर चुका था।

इस मामले में कुसमी पुलिस ने वासुदेव सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया, "सभी सबूतों और बयानों की जाँच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित