बलरामपुर , दिसम्बर 2 -- नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर सोमवार की अर्धरात्रि में हुये सड़क हादसे में प्राइवेट बस में सवार तीन नेपाली यात्रियों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गयी जबकि 24 अन्य गंभीर रुप से झुलस गये।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एक सवारी बस नेपाल बॉर्डर सोनौली से दिल्ली जा रही थी कि देहात कोतवाली इलाके के फुलवरिया बाईपास के पास अचानक कपड़ॆ से लदे एक ट्रक से टकराकर बिजली के खम्भे में जा भिड़ी और करंट की चपेट में आने से बस में आग लग गयी। अग्निकांड से बस में सवाल सभी सवार नेपाली यात्रियों में तीन यात्री पूरी तरह जल गये जबकि 24 अन्य झुलस कर घायल हो गये जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुयी है।

एसपी नें बताया कि घटना में कई युवा यात्री बस का शीशा तोड़कर किसी प्रकार बाहर कूद गये, जिससे उनकी जान बच गयीं।उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त करायी जा रही हैं जबकि मेडिकल कॉलेज में घायलों को उपचार के लिये भर्ती करा दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों नें कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित