चमोली (वार्ता) उत्तराखं के पर्वतीय जिले चमोली जिले में बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम खुशनुमा हुआ हुआ। बदरीनाथ में मौसम अनुकूल होने पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस समय उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों और धामों बंगाली यात्रियों की सबसे अधिक बढ़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से लेकर बुधवार तक 14 लाख 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये हैं। बदरीनाथ यात्रा की तरह हेमकुंड यात्रा भी जोरों पर है।

चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया हेमकुंड यात्रा पर इस वर्ष अभी दो लाख 70 हजार से अधिक यात्री पहुंचे। बदरीनाथ के कपाट 25 नवम्बर और हेमकुंड के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के बंद होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित