देहरादून , अक्तूबर 02, -- उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को उनके चित्र पर माल्यार्पण उन्हें नमन किया।
इस दौरान सचिवालय के अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री बर्द्धन ने सचिवालय परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को 'स्वच्छता ही सेवा' शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर भारतखंडे संगीत महाविघालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित