बरेली (उत्तर प्रदेश) , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश के बरेली शहर घनी आबादी में बुधवार दोपहर में नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और आसपास लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि ट्रक चालक घटना बाद फरार हो गया।

क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया, ट्रक नो एंट्री में कैसे घुसा, इसका पता लगाया जा रहा है। ट्रक चालक की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे हादसे का निरीक्षण किया।

महिला की पहचान सुनीता अग्रवाल (62) रूप में हुई है। मुकेश अग्रवाल (65) अपनी पत्नी को स्कूटी से दवा दिलाने जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही वे मॉडल टाउन स्थित स्टेडियम रोड पर एके आई हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी नो एंट्री में घुसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी दूर जा गिरी और दंपत्ति सड़क पर गिर पड़े।

गिरते ही सुनीता अग्रवाल ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति मुकेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायल मुकेश अग्रवाल आशापुरम कॉलोनी निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित