बरेली , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शीशगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेड़ा सराय से मानपुर सामान लेने जा रही कार बैगुल नदी पुल पर अचानक अनियंत्रित हो गई। कार रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे पुल से नदी में जा गिरी। कार में सवार बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल हो गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कार नदी में गिरने से आदिल (20) की मौत हो गई। जबकि कासिम (25), फरमान (20), सलमान (21) और गुड्डू (28) सभी निवासी ग्राम खेड़ा सराय, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे बाद ग्रामीणों और पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस माध्यम से सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार दौरान एक की मौत हो गई, चार का उपचार जारी है।

श्री मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों को अवगत करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित