बरेली, सितंबर 26 -- बरेली में शुक्रवार दोपहर की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर "आई लव मोहम्मद" के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक बेकाबू हो गयी जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित