बरेली , दिसंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। घायलों का इलाज किया जा रहा है।
हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
थाना बारादरी क्षेत्र डोहरा रोड अशोक सम्राट नगर निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने बताया रूपेश कुमार अग्रवाल फरीदपुर की नगर पालिका में अकाउंटेंट थे रोजाना अपनी कार द्वारा घर से फरीदपुर ड्यूटी जाते थे।
शनिवार रात फरीदपुर नगर पालिका परिषद से बरेली लौट रहे थे नवदिया झादा और बिथरी चैनपुर पुल के नीचे आमने-सामने दोनों कार टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में रुपेश कुमार अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना भमोरा क्षेत्र में बरेली- बदायूं मार्ग पैदल पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित