बरेली , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने विधवा और वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं में फर्जी प्रमाणपत्र माध्यम से करोड़ो रुपये हड़पने वाले एक गिरोह का भण्डाफोड़ किया है।
थाना आंवला में दर्ज विधवा और वृद्धावस्था पेंशन हड़पने की जांच में दोषी पाए जाने पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कई फर्जी प्रमाणपत्र और दूसरी सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने बताया कि यासमीन नामक एक महिला ने थाना आंवला में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का का लालच देकर उसका आधार कार्ड हरीश कुमार और उसके साथियों ने ले लिया था। वह योजनाओं की धनराशि अपने खातों में स्थानांतरित कराकर हड़प ली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित