बरेली , नवबंर 17 -- उत्तर प्रदेश स्थित बरेली जिला मीरगंज क्षेत्र गांव गोरा लोकनाथपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर उड़ान दौरान अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सोमवार करीब 3:40 बजे शाम किसान नन्हे शर्मा खेत में हेलीकॉप्टर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।

बताया जाता है उड़ान दौरान आए तकनीकी दोष बाद पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए खेत को लैंडिंग के लिए सुरक्षित स्थान चुना। उनकी तत्परता और सही निर्णय से हेलीकॉप्टर और उसमें सवार सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे। हेलीकॉप्टर बिना किसी नुकसान खेत पर उतार लिया गया।

घटना संबंधी सूचना मिलते ही वायुसेना द्वारा दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच कर दी।तकनीकी खराबी वाले हेलीकॉप्टर शाम 6 बजे तक खेत में ही रखा गया, जबकि उसमें मौजूद जवानों और अधिकारियों को दूसरा हेलीकॉप्टर एयरबेस ले गया। तकनीकी टीम विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित