बरेली , दिसंबर 02 -- बरेली शहर में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे झाड़ियों के पास रखे एक लोहे के बक्से से 8-10 वर्ष के एक बच्चे का शव मिला है।

मंगलवार पूर्वाह्न पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। बॉक्स खोला तो अंदर 8-10 वर्ष के एक बच्चे का शव मिला। पहली नज़र में प्रतीत हो रहा है कि बच्चे की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे झाड़ियों के पास बॉक्स मिला है। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाया गया है। कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित