बरेली , दिसंबर 23 -- बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जिले में मौलाना तौकीर के एक और करीबी का मैरिज हाल ध्वस्त किया है। मंगलवार दोपहर हुई कार्यवाही दौरान बड़ी तादात में फोर्स लगाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार बारात घर बिना वैध मानचित्र और आवश्यक अनुमति के बनाया गया था। पहले भी संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया गया। इसके बाद बीडीए ने कानून के तहत कार्रवाई करते हुए ढांचे को ध्वस्त करने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित