बरेली , अक्टूबर 12 -- बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद रविवार सुबह पुलिस ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

बहेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम प्रधान कुतुबपुर नरेश गंगवार ने पुलिस को सूचना दी कि आज सुबह करीब 8:45 बजे अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि ग्राम जिया नगला के सामने शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर दो युवकों के शव खाई में पड़े हुए थे जबकि पास में ही मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स यू पी 25 सी ई 8982 भी पड़ी हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में किसी समय मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित