लखनऊ, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद हुई पत्थरबाज़ी के अब सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फ़ैसला किया है। इस बीच, जुमे की नमाज के बाद बवाल का मामला में घटना की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

प्रदेश के गृह सचिव गौरव दयाल के निर्देश पर बरेली में दूरसंचार (इंटरनेट) सेवाएं निलंबित रहेंगी। इसकी अवधि 48 घंटे रहेगी। इंटरनेट सेवा को 27 सितंबर को को रात 1230 बजे से 29 सितंबर को रात 1230 बजे तक निलंबित किया गया है। बरेली जिले में 27 और 28 सितंबर को टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी।

इस बीच, जुमे की नमाज के बाद बवाल का मामला में घटना की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।डीआईजी अजय सहानी ने एसआईटी का गठन किया है ।

एसपी सिटी के नेतृत्व में 10 लोग करेंगे जांच करेंगे। घटना के लिए भीड़ को बुलाने वालो की भी जांच की जाएगी इसके लिए तौकीर रजा को रिमांड पर लेकर एसआईटी पूछताछ करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित