बरेली , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के हाफिजगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में ई रिक्शा सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र के रिछोला किफायत उल्ला निवासी सलीम (35),हाशिम (35),नसरुद्दीन (36) और रईस अहमद उर्फ मजले (34) रोज की तरह मजदूरी के लिए ई-रिक्शा से रिठौरा जा रहे थे कि तभी ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
इस हादसे में सलीम और हाशिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नसरुद्दीन और रईस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित