बरेली , नवम्बर 06 -- बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) टीम ने चकबंदी विभाग में तैनात एक पेशकार को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
चकबंदी पेशकार ने दान की जमीन के दाखिल ख़ारिज करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन ट्रैप टीम ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रजत चौधरी ग्राम रूपपुर टंडोला, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद निवासी है। वह वर्तमान में फरीदपुर चकबंदी अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक (पेशकार) पद पर तैनात है। टीम ने उसे कार्यालय के अंदर गुरुवार अपराहन 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।श्री सान्याल अनुसार शिकायतकर्ता आदिल निवासी ग्राम पदारथपुर, थाना फरीदपुर ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि पेशकार रजत चौधरी उनसे दान में मिली जमीन के दाखिल-खारिज के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद ट्रैप टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल की अगुवाई में ट्रैप टीम गठित की गई थी। टीम ने मौके पर मौजूदगी में पूरे सबूत इकट्ठे किए और आरोपी को रिश्वत की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तहत कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित