लखनऊ/बरेली , जनवरी 07 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) उत्तर प्रदेश की बरेली इकाई ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनटीएफ आरोपियों के कब्जे से 52.500 किलोग्राम एसीटिक एनहाइड्राइड, 640 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन, एक इनोवा कार, तीन मोबाइल फोन और 1,03,520 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये बताई जा रही है।
एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई मंगलवार को बरेली जिला में रामपुर राजमार्ग पर रहमतुल्ला मोड़ के पास की गयी। पकड़े गए तस्कर अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ओमेंद्र , मनोज , शाकिर के तौर पर हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित