बरेली , जनवरी 10 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार रात बरेली दौरे के दौरान एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

बरेली नगर में पीलीभीत बाईपास रोड पर उनके काफिले की एक कार अचानक सामने आई गाय से टकरा गई, जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी अनुसार हादसा उस समय हुआ जब उपमुख्यमंत्री का काफिला बरेली एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और टक्कर हो गई। टक्कर तेज थी, लेकिन उपमुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई। तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और श्री मौर्य को तत्काल दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट रवाना किया गया।

हादसे से यातायात प्रभावित रहा और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उपमुख्यमंत्री शनिवार सुबह बरेली आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित