रायसेन , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर स्थित नया गांव पुल आज सोमवार सुबह अचानक धंसकर टूट गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुल से मोटरसाइकिल से गुजर रहे चार लोग हादसे में घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत निकालकर बरेली के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मोटरसाइकिल पुल के मलबे में फंसी हुई है।

लगभग 50 वर्ष पुराने इस पुल के धंसने से करीब 50 गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क बाधित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही बरेली थाने के थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिए। प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था और क्षति का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित