बैतूल , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश के भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा घाट में एक वाहन के बीच सड़क पर खराब हो जाने से भारी जाम लग गया।
रविवार देर शाम लगे इस जाम के कारण दोनों ओर यातायात करीब एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहा और कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं।
जाम बरेठा गांव से बाचा गांव तक फैल गया, जिसमें यात्री बसें, निजी वाहन, चारपहिया गाड़ियां और भारी ट्रक शामिल थे। वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि घाट में बीच रास्ते में वाहन खराब होने से यह स्थिति बनी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और जाम खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं । प्राथमिकता के आधार पर एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को निकालने की कार्रवाई जारी रही। पुलिस और प्रशासन की टीमों के प्रयास से स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित