कोलकाता , अक्टूबर 03 -- पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बारुईपुर पूर्व के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी।

राहगीरों ने बेगमपुर ग्राम पंचायत के तहत 60 कॉलोनी क्षेत्र में लकड़ी के पुल के पास सड़क पर पड़े शव को देखा, जिसका गला कटा हुआ था, और इसके तुरंत बाद वहां हंगामा मच गया। कुछ ही पल में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और शव के पास एक शराब की बोतल मिलने से संदेह और गहरा गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका अंधेरा होने के बाद शराबखोरी का अड्डा बन जाता है जिसके कारण अक्सर देर रात तक झगड़े होते हैं। निवासियों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिसके चलते यह क्षेत्र असामाजिक तत्वों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।

जांचकर्ताओं को हत्या का संदेह है और उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। स्थानीय निवासियों ने इस क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त और निगरानी की मांग की है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है जिससे लोगों में डर और गुस्सा व्याप्त है।

एक अन्य घटना में, पूर्वी बर्दवान के कलना के एक 20 वर्षीय युवक मृण्मय कोले को पिछली रात चिनसुराह के पास चलती ट्रेन से गिरने के बाद गंभीर चोटें आईं। घायल युवक दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कोन्नगर में रिश्तेदारों से मिलने गया था। रात करीब 9 बजे, लौटते समय वह चिनसुराह और चंदननगर स्टेशनों के बीच कथित तौर पर गिर गया। उसे सिर में गंभीर चोटें आयीं और स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथपथ पड़ा देखा और तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित