धमतरी , नवंबर 23 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में कुछ महीने पहले हुए चर्चित बराड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड और डकैती प्रयास का धमतरी पुलिस ने आखिरकार आज खुलासा कर दिया है। घटना के दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर संचालक और उनकी पुत्री पर एयर पिस्टल से फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार और कोतवाली टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश में पुलिस को लंबी मशक्कत करनी पड़ी। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, ट्रैवल रूट का तकनीकी विश्लेषण किया गया और टीमों को गोवा, नागपुर और रायगढ़ तक भेजा गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल और उसके छर्रे भी बरामद किए।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना क्षेत्र के रहने वाले हैं और ट्रक चालक के रूप में काम करते थे। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने ट्रक में बैठकर ज्वेलरी दुकान की कई दिनों तक रेकी की थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित