जयपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल बयानवीर है और किसी राज्य में भारतीय जनता पार्टी जीतती है, तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर देते हैं।
श्री गोदारा ने शनिवार को कहा कि राज्य में करीब दो वर्ष से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं आई कि कोई सरकार पर प्रश्न उठा सके। श्री गहलोत चुनाव आयोग, लोकतंत्र और हरियाणा चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव पर, जहां भी भाजपा भारी बहुमत से जीतती है, तो वह चुनाव आयोग पर प्रश्न लगा देते हैं।
उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन श्री गहलोत 15 वर्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। लोकतंत्र को जितना समीप से उन्होंने देखा उतना किसी ने नहीं देखा। ऐसे में उन्हें कम से कम ऐसे वाक्य नहीं बोलने चाहिए, जिससे आमजन का लोकतंत्र पर विश्वास डगमगा जाए। उनके बयानों से लोगों के मन में बड़ा दुख होता हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित