पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुये शनिवार को कहा कि उन्हें बयानवीर की जगह कर्मवीर बनने पर ध्यान देना चाहिए।
श्री नवीन ने आज मीठापुर फ्लाईओवर के साईड रोड के धंसने की जानकारी मिलते ही स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मीठापुर फ्लाईओवर के पास 35 साल पहले बने संप हाउस का साइड लेन घंसा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के दौरान संप हाउस द्वारा तेजी से पानी को ड्रैन आउट किया जा रहा था, इसी क्रम में वहां की मिट्टी बह गयी और आज यह धंसाव हुआ। बुडको और नगर निगम के कर्मचारी सुबह से जल निकासी अभियान में जुटे हुए हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी टीम) को भी सक्रिय कर दिया गया है। बुडको के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों में जुटे हैं।
मंत्री श्री नवीन ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुये कहा कि उन्हें बयानवीर की जगह कर्मवीर बनने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने समय में एक बार भी विभाग की समीक्षा करने नहीं जाता हो, उसे आज जनता की चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि जब मौका था तो तेजस्वी परिवार की चिंता में उलझे रहे और आज चुनावी काल में उन्हें जनता की चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के दोहरे चरित्र को बिहार की जनता बहुत अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में जनता के हितों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और जीवन के हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित