पटना , अक्टूबर 16 -- बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में इसी वर्ष तीसरी बार बम रखे जाने का इमेल प्राप्त होने के बाद आज दहशत फैल गई और अदालती कामकाज बंद हो गया।
ईमेल प्राप्त होने के बाद पटना सिविल कोर्ट के प्रभारी निबंधक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया एवं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव को सूचना देते हुए सुरक्षार्थ सिविल कोर्ट परिसर खाली करने का अनुरोध किया। इसके बाद सभी न्यायिक पदाधिकारी ,कर्मचारी एवं आमजनो को भी सिविल कोर्ट परिसर से धीरे-धीरे बाहर निकाला गया तथा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश परिसर में बंद कर दिया गया।
प्रशासन ने भगदड़ और अफरा तफरी का माहौल न बने, इसका ख्याल रखा और शांतिपूर्वक परिसर को खाली कराया। वकीलों ने भी अपने बैठने की सभी जगह खाली कर दी और सिविल कोर्ट परिसर से बाहर चले गए। परिसर खाली होने के बाद अदालती कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया।
इस बीच पटना पुलिस का बमनिरोधक दस्ता, श्वान दस्ता एवं वरीय पदाधिकारी तत्काल सिविल कोर्ट पहुंचे और चप्पे-चप्पे की तलाशी लेनी शुरू कर दी। भोजनावकाश तक पूरा सिविल कोर्ट परिसर खाली करा लिया गया और जांच की गई ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित