हैदराबाद , दिसंबर 06 -- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आरजीआईए), शमशाबाद के ग्राहक सहायता केंद्र को 5 और 6 दिसंबर को मिले लगातार बम धमकी वाले ईमेलों के कारण उड़ान संचालन में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके चलते सुरक्षा के ऊंचे स्तर और सावधानी के तौर पर कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। दूसरी ओर इंडिगो संकट के मद्देनजर भी इस हवाईअड्डे से 69 उड़ानें रद्द की गयी।
6 दिसंबर को प्राप्त एक धमकी ईमेल में लंदन हीथ्रो से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट बीए-277 का जिक्र था। यह विमान सुबह 5:25 बजे सुरक्षित उतरा, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मानक सुरक्षा प्रक्रिया के तहत विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच शुरू की।
इसी दिन एक और धमकी ईमेल कुवैत से हैदराबाद आ रही कुवैत एयरवेज की फ्लाइट केयू-373 के लिए मिला। सतर्कता बरतते हुए इस उड़ान को वापस उसके प्रस्थान हवाई अड्डे पर वापस ले जाया गया।
इससे एक दिन पहले, 5 दिसंबर को दिल्ली से हैदराबाद आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2879 को भी ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकी मिली थी। यह विमान रात 8:45 बजे सुरक्षित उतरा और सभी निर्धारित सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित