भुवनेश्वर , जनवरी 08 -- ओडिशा की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकियां वाला एक गुमनाम ईमेल मिलने के बाद ओडिशा पुलिस ने गुरुवार को ओडिशा उच्च न्यायालय के साथ-साथ कटक, संबलपुर और देवगढ़ स्थित तीन जिला न्यायालयों को तत्तकाल खाली करा दियापुलिसकर्मी खोजी श्वानों एवं बम निरोधक दस्तों के साथ अदालत परिसर पहुंचे और गहन तलाशी अभियान चलाया। एहतियातन वकीलों, अदालत के कर्मचारियों और आम लोगों को परिसर खाली करने के लिए कहा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभावित जिला अदालतों एवं उच्च न्यायालय में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन इलाकों में बैरिकेडिंग की गयी है और लोगों के आने जाने पर कुछ समय के लिये रोक लगा दी गयी है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई.बी. खुराना ने कहा कि कई अदालतों को एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें अदालत परिसर को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और साइबर विशेषज्ञों की सहायता से ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित