रायसेन , जनवरी 23 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के बम्होरी स्थित शासकीय अस्पताल में पिछले तीन वर्षों से डॉक्टर की पदस्थापना नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है। इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की हानि हो रही है।

इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर संघर्ष समिति के मोहनलाल सोनी एडवोकेट ने बताया कि प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो कल से अनिश्चितकालीन नगर बंद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ी तो सड़क जाम और धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित