अलवर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के बबेरा गांव में बुधवार को राजस्व विभाग ने नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने करीबन 900 बीघा सरकारी भूमि को मुक्त करवाया। मौके पर तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत सरपंच, राजस्व विभाग के दल सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बबेरा ग्राम पंचायत में नदी के बहाव क्षेत्र पर लंबे समय से ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। ग्रामीणों ने इस भूमि पर खेती करके फसल बुआई तक कर रखी थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सुबह प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर और दो जेसीबी मशीनों की सहायता से खेतों में खड़ी गाजर की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। विभाग का कहना है कि नदी का प्राकृतिक बहाव प्रभावित होने से क्षेत्र में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका रहती थी, इसलिए यह कदम जरूरी था।

मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया। राजस्व विभाग के दल ने मौके पर नापजोख करके सरकारी जमीन को चिन्हित किया और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रखी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उपखंड क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी जहां-जहां नदी, नालों और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, वहां चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित