भीलवाड़ा , जनवरी 02 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बनास नदी क्षेत्र में बजरी दोहन करते हुए पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं।
पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये। पुलिस के पांच युवकों को शांति भंग होने के अंदेशे में गिरफ्तार किया है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी माधव उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि बनास नदी से लगातार अवैध बजरी दोहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष दल का गठन किया गया। इस पुलिस दल को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लिटाकर नदी क्षेत्र में भेजा गया, जहां बजरी का अवैध खनन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद पांच युवकों को निगरानी रखने के संदेह में शांति भंग की आशंका के कारण गिरफ्तार किया गया, जबकि बजरी दोहन कर रहे लोग ट्रैक्टर छोड़कर भाग छूटे। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करके उनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित