वाराणसी , नवंबर 20 -- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन के वर्तमान अल्फाबेटिकल स्टेशन कोड ''बीएसबीएस'' को बदलकर ''बीएनआरएस'' कर दिया गया है।
बनारस स्टेशन कोड का यह बदलाव एक दिसम्बर से प्रभावी होगा जिसके बाद बनारस से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्री आरक्षण केन्द्रों, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपनी बर्थ आरक्षित कराने के लिए बनारस स्टेशन के पुराने अल्फाबेटिकल स्टेशन कोड ''बीएनआरएस'' अंकित करना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चार वर्ष पूर्व 15 जुलाई, 2021 को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया गया था। भारतीय संस्कृति को सहेजने के लिए बनारस स्टेशन पर लगे नाम बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के साथ ही संस्कृत में बनारसः भी लिखा गया जो पुरातन काशी की संस्कृति का अहसास करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित