कपूरथला , जनवरी 08 -- पंजाब में कपूरथला के रेल डिब्बा कारखाना (आरसीएफ) गोल्फ कोर्स में आयोजित 69वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप - 2025-26 का गुरुवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की टीम ने 448 के स्कोर के साथ चैंपियनशिप जीतने का श्रेय हासिल किया।

आरसीएफ कपूरथला की टीम ने 452 के स्कोर के साथ प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद की टीम ने 472 स्ट्रोक्स के साथ द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया। बुधवार को खेले गए पहले राउंड के बाद आर सी एफ टीम 222 स्ट्रोक्स के साथ पहले स्थान पर थी, जबकि बनारस टीम 226 स्ट्रोक्स के साथ दूसरे और दक्षिण मध्य रेलवे 235 स्ट्रोक्स के साथ तीसरे स्थान पर रही।

पुरस्कारों का वितरण आरसीएफ के सेवानिवृत्त मुख्य इंजीनियर अमर सिंह द्वारा किया गया। बनारस टीम के इमामुल हक, गुलफाम हुसैन, रितेश और हेमंत यादव को मुख्य अतिथि द्वारा विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं आर सी एफ टीम के युवराज सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन सिंह और दीपक शर्मा को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त, आर सी एफ के युवराज सिंह ने 'लॉन्गेस्ट ड्राइव' प्रतियोगिता जीतने का श्रेय प्राप्त किया तथा 141 के ग्रॉस स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ गोल्फर घोषित किए गए। बनारस के गुलफाम हुसैन और इमामुल हक को 148-148 के स्कोर के साथ क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता पुरस्कार प्रदान किए गए। दक्षिण पूर्व रेलवे टीम के राजा बाबू अली ने 'नियरस्ट टू पिन' प्रतियोगिता जीती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित