लखनऊ , नवंबर 08 -- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि बनारस-खजुराहो और लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से उत्तर प्रदेश के पर्यटन उद्योग को नया आयाम मिलेगा।
श्री सिंह ने कहा कि इन दो नई ट्रेनों के जुड़ने से उत्तर प्रदेश में आधुनिक, तेज और सुविधाजनक यात्रा के एक नए अध्याय का शुभारंभ हुआ। 'अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वंदे भारत ट्रेनें न केवल यात्राओं को गति देंगे, बल्कि पर्यटन एवं संस्कृति के आदान-प्रदान का भी मार्ग प्रशस्त करेंगे।'वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को ऐतिहासिक कदम बताते हुए पर्यटन मंत्री ने बताया कि 'इन हाई-स्पीड, आधुनिक और आरामदायक ट्रेनों से काशी, प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र तक पर्यटकों की पहुंच और सुगम व तेज हो जाएगी। इससे न केवल पर्यटन को नई दिशा और विस्तार मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति और रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित