नैनीताल , नवम्बर 18 -- उत्तराखंड के बनबसा स्थित पूर्णागिरी माता मंदिर में चोरी मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 17 नवम्बर को बनबसा के देशीफार्म स्थित माता पूर्णागिरी मंदिर से अज्ञात चोर ने कलश और दानपात्र पर हाथ साफ कर लिया था।
इस संदर्भ में देशीफार्म चंदनी निवासी शंकर दत्त कापड़ी द्वारा बनबसा थाना में तहरीर सौंपी गई। बनबसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और चोरी के खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र कोरंगा की अगुवाई में गठित टीम ने चोरी के आरोपी देबू मण्डल निवासी वार्ड नं0-05, नई बस्ती, बनबसा, जनपद चम्पावत को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर मंदिर से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित