चमोली,07दिसम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के जनपद चमोली में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चमोली सुरजीत सिंह पंवार के नेतृत्व में चल रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। पिछले एक माह में चरस तस्करी के तीन मामलों में चार तस्कर गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अब एक महिला तस्कर को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
रविवार को कोतवाली चमोली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। इस दौरान एक महिला के कब्जे से 512.20 ग्राम चरस बरामद हुई।
तलाशी में पकड़ी गई महिला की पहचान कुंवारी देवी (32), पत्नी इन्द्र मोहन, निवासी गौचर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि महिला ने चरस खरीदने और आगे बेचने की बात को कबूल लिया। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसका नेटवर्क ध्वस्त हो गया।
महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओ मे केस दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित