चमोली , अक्टूबर 02 -- करोड़ों हिंदुओं की आस्था के पवित्र और देश के चार धामों में एक उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम सहित श्री केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियां गुरुवार को घोषित की गयीं।

बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी, वेदपाठी ,पंचांग गणना पश्चात बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करते हैं। बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बदरीनाथ धाम के रावल कपाट गुरुवार को बंद करने की तिथि घोषणा की गयी।

विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर मन्दिर समिति और पंचांग गणना के अनुसार श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे तो वहीं द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवम्बर को ब्रह्म मुहूर्त में बंद होंगे।

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग जिले के अंतर्गत स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट छह नवम्बर को बंद होना निश्चित हुआ है। वहीं श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवम्बर को अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर छह माह के लिए बंद होना निश्चित हुआ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित