बदायूं , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ में 2/3 जनवरी की रात एक बुजुर्ग महिला की बदमाशो ने लूट के बाद हत्या कर दीं और लाखों की नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दातागंज कोतवाली इलाके के ग्राम पापड़ निवासी सर्राफ राम अवतार गुप्ता 2 दिन पूर्व अपनी बेटी के घर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी (65) अकेली थी। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर दरवाज़ा खोल कर मुन्नी देवी को बंधक बना लिया और उनके मुंह पर टेप लगाकर गले में रस्सी बांधकर सिर पर किसी भारी चीज से वार किया और उनकी हत्या कर लाखों की नकदी और जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार मुन्नी देवी के पड़ोस के रहने वाले हिमांशु ने बताया है कि रात 9:00 बजे वह मृतका के घर पानी भरने समरसेबल पर गया था तब उसकी आखरी बार मुन्नी देवी से बात हुई थी। उसके बाद में सुबह मोहल्ले में चीख पुकार मची जाकर देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा है और मुन्नी देवी का शव पड़ा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित