बदायूं , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को मृतका के दो सगे भतीजों को गिरफ्तार किया है।

ग्राम पापड़ में पिछली दो जनवरी को मुन्नी देवी नामक महिला की हत्या कर लूट की घटना काे अंजाम दिया गया था। आज पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयो को गिरफ्तार किया है जिनसे लूटी गई नकदी और गहने और दो मोबाईल फोन बरामद किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हम्जापुर में जनवरी को एक मुन्नी देवी नाम की एक वृद्ध महिला की लूट के बाद हत्या कर दी गई थीl मृतका की पुत्री द्वारा लूट की घटना में तीन लोगों को नामांकित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों को लगाया था।

उन्होने बताया कि सगे भाई हिमांशु और शिवम गुप्ता ने इस घटना को अंजाम दिया था। दोनों की निशानदेही पर 110000 रुपए नगद, 1 किलो चांदी के आभूषण और दो मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने चाचा से कुछ पैसे मांग रहे थे जिनको देने से उन्होंने इंकार कर दिया था। चाचा जन्मदिन की पार्टी में अपनी बेटी के घर गया हुआ था तभी मौका देखकर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुस गए। इस बीच मुन्नी देवी जाग गई और उन्होने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने खुद को घिरा देख महिला की हत्या कर दी और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित